200 मीटर के दायरे मे गोप मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमीदोज ग्रामीणों ने निकाला

0

200 मीटर के दायरे मे गोप मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमीदोज ग्रामीणों ने निकाला

सिजुआ/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)सिजुआ . जोगता थाना क्षेत्र के जोगता 11 नम्बर मे सोमवार की देर रात्रि बडी घटना घटित हो गयी . यहॉ 200 मीटर के दायरे मे गोप हो गया . जिसमे हनुमान जी के मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमीदोज हो गये थे . हलाकि स्थानीय ग्रमीणो ने काफी सहास का परिचय देते हुऐ गोप मे समा गये तीनो लोगो को अपनी जान पर खेलकर बचाने मे कामयाब रहा . गोप मे समाने वाले परिवार को वहॉ बाहर निकालने के बाद  घायलो को आनन फानने मे स्थानीय लोगो ने पहले निचितपुर नर्सिग होम पहले ले गये ,जहॉ चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुऐ धनबाद रेफर कर दिया है . जहॉ तीनो स्थिति गंभीर बनी हुई है . इधर गोप की घटना के बाद पुरे इलाके मे दहशत समा गया है . बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि जोगता 11 नम्बर बस्ती के लोग अपने अपने घरो मे सोये हुऐ थे . इसी बीच लगभग 2:15 बजे मध्य रात्र् को एक जोरदार आवाज के साथ यहॉ गोप हो गया . गोप होने से पैदा हुई जोरदार आवाज सुनकर किसी अन्होनी की अंशांका से सभी लोगो की निंद खुल गयी और सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने घरो से बाहर निकल पडे .  इसी क्रम मे गोप मे घर समेत समा गये श्याम भुईयॉ  तथा उसके परिजन के चिल्लाने की आवाज के अंदर से लोगो को मिली . आवाज सुनकर कुछ सहासी लोगो ने दुसहास का परिचय देते हुऐ गोप के नजदीक पहुँचे . और किसी तरह से रस्सी गोप के अंदर फेककर पहले श्याम भुईयॉ फिर उनका 11 वर्षिय पुत्र अरूण कुमार  तथा 9 वर्षिय पुत्र तरूण  को निकाला . घटना मे पिता पुत्र का शरीर काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था . इस घटना मे कारू भुईयॉ , रामबहादुर भुईयॉ , घनपत भुईयॉ , रामप्रवेश भुईयॉ  आदि का भी निजी आवास पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है . घटना के बाद यहॉ अफरा तफरी माहोल बना हुआ है .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here