आईरा के जोरदार मांग के बाद विधान सभा में भी उठने लगा है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

0

पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) पिछले कई वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की लड़ाई लड़ रहे ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन प्रदेश इकाई के जोरदार मांग का असर अब दिखने लगा है। हाल के दिनों में विधायकों के द्वारा विधानसभा में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए प्रश्न उठाके जाने लगे है बावजूद इसके बिहार सरकार चिर निद्रा में सोई नजर आ आ रही है।हाल के दिनों में विधायक गोगा सिंह ने विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए प्रश्न उठाया था ।आज पुनः विधानसभा में जोरदार तरीके से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए विधायक प्रह्लाद यादव ने प्रश्न उठाया है।
दुखद स्थिति यह है कि सरकार की तरफ से कोई जवाब तक नहीं दिया गया ।
इस मौके पर आईरा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि आइरा पत्रकार सुरक्षा कानून के मामले में आर -पार की लड़ाई लड़ रही है। हम विभिन्न मंचों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं ।हाल के दिनों में मैंने निजी तौर पर मुख्यमंत्री को मेल भेजकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मांग किया था। हमारे इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि अब विधानसभा में भी प्रश्न उठने लगा है ।मैं आईरा परिवार की ओर से विधायक प्रहलाद यादव को साधुवाद देता हूं और मुख्यमंत्री से पुनः मांग करता हूं कि यथाशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ।उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज में पत्रकार सुरक्षित नहीं रहेगा उस समाज के आम लोगों के क्या दशा होगी ।यह सहज समझा जा सकता है। ऐसे मे पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रति सरकार की दिख रही निष्क्रियता समाज की सुरक्षा के प्रति निष्क्रियता का द्योतक है ।वहींआईरा के प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी ने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का इकलौता ऐसा स्तंभ है जो कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका तीनों में आ रहे कमियों को ठीक करने की शक्ति रखता है । ऐसे में वर्तमान प्रदेश सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने के प्रति दिख रही निष्क्रियता लोकतंत्र को आसुरक्षित रख गुंडातन्त्र कायम रखने की नीयत को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here