नवादा में केक काटकर धूमधाम से मना आईरा पत्रकार संगठन का 10 वीं वर्षगांठ

0

नवादा में केक काटकर धूमधाम से मना आईरा पत्रकार संगठन का 10 वीं वर्षगांठ

 नवादा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह- नवादा : जिले में आईरा इंटरनेशनल  पत्रकार संगठन की 10वीं वर्षगांठ पुरे धूमधाम से मनाई गई। उक्त मौके पर रजौली अनुमंडल स्थित मां बसंती भवन में मंगलवार को भारत का सबसे बड़ा मीडिया संगठन आईरा एसोसिएशन का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्‍ठी का आगाज दीप प्रज्जवलित कर किया गया।आईरा से जुड़े पत्रकारों ने केक काट कर खुशियां मनाई। इस दौरान संगठन के मजबूती और उसके विस्तार पर चर्चा की गई। प्रखंड व अनुमंडल के पत्रकारों का लिस्ट जारी करने की मांग की गई। इसके अलावे कोष का गठन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सनोज कुमार संगम ने बताया कि पत्रकारों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। जिस पत्रकार को अपने अधिकारों की ही जानकारी नही होगी, वह पत्रकार फील्ड में जाकर कोई काम नही कर पायेगा। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने आईरा की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र दस वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है। वो दूसरे संगठन 20 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं। नवादा नगर अध्यक्ष प्रभात दयाल ने बताया कि आईरा एकलौता ऐसा संगठन है, तो निःस्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। संगठन भारत देश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो देश के 24 राज्यों में पत्रकारों के लिए कार्य कर रहा है। संगठन में काम न करने वालों की कोई जगह नही है, संगठन में अनुशासन हीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। वक्‍ताओं में विजय कुमार ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्‍बन्‍धी कई अहम सुझाव दिए। आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। गुड्डू सिंह,उपेंद्र कुमार, नितेश कुमार बंटू, रिशव कुमार, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, धर्मेद्र कुमार, राकेश कुमार, रंजीत चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here