फोन पर मिले धमकी पर लोजपा के केशव सिंह ने करायी चिराग पासवान सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

0

पटना।लोजपा में अपने-अपने दावेदारी को लेकर पार्टी के भीतर संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लोजपा प्रमुख पशुपति नाथ पारस को केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद चिराग गुट के लोग खुल कर विरोध करने लगे हैं। इसी क्रम में बिहार लोजपा प्रधान महासचिव केशव सिंह के फोन पर बुधवार 25 अगस्त को 11 बजे दिन से 12 अपराह्न तक 9006954768 मोबाइल नंबर से लगातार एक शख्स के द्वारा धमकी दिया गया कि तूम लगातार कई महीनों से चिराग पासवान के खिलाफ मीडिया में बयान देते हो,तूम इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो और इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। इस मामले पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कड़ी निंदा करते हुए राज्य के पुलिस प्रशासन से अविलंब इस मामले में कठोर कारवाई करने तथा सुरक्षा मुहैया की मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों लगातार प्रधान महासचिव केशव सिंह को अपराधिक तत्वों के द्वारा जो फोन पर अपने आपको चिराग पासवान का समर्थक बताते हैं वे धमकी भरे फोन कर रहे हैं, पूर्व में भी एक व्यक्ति जो अपने-आप को चिराग पासवान का प्रवक्ता बताता है, उसने बीते 4 दिसम्बर 2020 को फोन पर केशव सिंह को जब वे किशनगंज के दौरे पर थे तो रात्रि में फोन करके काफी अपशब्दों का इस्तेमाल किया और पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी दिया, इसे लेकर केशव सिंह ने किशनगंज नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया था। आज भी जब केशव सिंह अपने पटना पुनाईचक के आवास पर थे तो अपराधिक तत्वों ने पुनः जब लगातार फोन करके परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा तो ऐसा प्रतीत होता है कि श्री सिंह पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है।

वहीं फोन पर मिले धमकी के बाद केशव सिंह पटना के शास्त्री नगर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। जिसमें मुख्य रूप से चिराग पासवान,सौरभ पाण्डेय,कृष्णा सिंह कल्लू,चन्दन सिंह,अमर आजाद और जिस नम्बर से फोन आया इन सभी को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं इस घटना पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू,रंजीत कुमार,राजेन्द्र विश्वकर्मा,कुन्दन पासवान,दिनेश पासवान,चन्दन कुमार,मनीष आनन्द सहित पार्टी के कई लोगों ने निंदा की है और पुलिस-प्रशासन से इस मामले में कड़ी कारवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here