अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के द्वारा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष दिया गया एक दिवसीय धरना

0

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के द्वारा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष दिया गया एक दिवसीय धरना

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ,एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दिल्ली (केंद्रीय संघ ) के संयुक्त आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों के लम्बे समय से लंबित न्यायोचित 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार 10 अगस्त को प्रमंडलीय कार्यालय स्थल पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री, राज किशोर सहनी के नेतृत्व में आयोजित धरना/ प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीण डाक सेवको ने केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री, राज किशोर सहनी ने कहा है कमलेश चंद्रा कमिटी की सकारात्मक सिफारिशों को पूर्णरूपेण लागू करने को लेकर अनेको बार और 02.03.2023 को भी ग्रामीण डाक सेवको ने देशव्यापी आंदोलन किया लेकिन केंद्र सरकार/ डाक विभाग के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीण डाक सेवको के मांगो पर विचार न कर भेदभाव एवं सौतेला जैसे व्यवहार किया जा रहा है उन्होंने कहा यह भी 12 सितम्बर को भी बिहार परिमंडल पटना कार्यालय के समक्ष धरना/ प्रदर्शन किया जाएगा। एवं 04 अक्टूबर को एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल और 05 दिसंबर से देशव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा और 325 शाखा डाकघर का ताला नही खुलेगा और लगभग 600 जीडीएस हड़ताल में भाग लेकर 47 उपडाकघर एवं दरभंगा/ लहेरियासराय प्रधान डाकघर में भी कार्य को ठप किया जायेगा। मुख्य मांगे 01 आठ घंटा काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करे। 02 जीडीएस द्वारा अनुशंसित 12,24,36 वर्षो की सेवा के लिए वरिष्ठ ग्रामीण डाक सेवको को अतिरिक्त वेतन वृद्धि आदि प्रदान करे। साथ ही साथ महेश प्रसाद देव डाक अधीक्षक को संबोधित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। मौके पर अध्यक्ष श्याम नंदन उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार,सहायक कोषाध्यक्ष कुमार आशुतोष, आदि कर्मी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here