13वें वार्षिकोत्सव पर वायरस डांस अकादमी के छात्रों ने मचाया धमाल

0

13वें वार्षिकोत्सव पर वायरस डांस अकादमी के छात्रों ने मचाया धमाल

पटना/प्रतिनिधि(मालंच नेई सुबह)खगौल। वार्षिकोत्सव के मौके पर वायरस डांस एकेडमी के टॉप 15 लड़के-लड़कियों को मंच दिया गया। जिसमें सीनियर टॉप में 5 बच्चे,मीडियम टॉप में 5 बच्चे,किड्स में टॉप 5 बच्चे शामिल हुए। इन सभी टॉप फाइव बच्चों में हर ग्रुप से एक बच्चा स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया जिसमें सीनियर ग्रुप से अलीशा जो कि गोरगांवा की रहने वाली है उसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर कप एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं मीडियम ग्रुप से मृदुला जो कि लखनी बिगहा की रहने वाली है उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर मीडियम ग्रुप से बनाया गया। वहीं किड्स ग्रुप से 6 साल का छोटा बच्चा अद्विक जो कि मिल्लत कॉलोनी खगौल का रहने वाला है, उसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2023 ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जो टॉप फाइव में बच्चों का परफॉर्मेंस देखा गया उनमें सीनियर में उदित आर्यन, कोमल सिंह, तेजस राय एवं सिद्धू,वहीं मीडियम ग्रुप से संस्कार राज धोनी,आदित्य कुमार गौतम,कुंदन,काव्या, एवं किड्स ग्रुप में अंजलि, शिवानी, प्रिंस,वर्तिका का परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने खुश होकर कहा कि वायरस डांस एकेडमी के बच्चे बहुत ही हुनरमंद हैं। इनकी काबिलियत एवं डांस की सराहना हम सभी करते हैं। यह सभी बच्चे अपने लाइफ में बहुत आगे जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीत गाकर उत्कर्ष उपाध्याय एवं भारती देवी के द्वारा किया गया। जिन्होंने अपनी मनमोहक आवाज से सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इस मौके पर अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू गुप्ता,धीरज कुमार यादव, राहुल राही ,विष्णु गुप्ता,चंदन कुमार,अजय कुमार मौजूद रहे।वहीं डांस फील्ड से मिस्टर पंकज अमेरिया,पंकज कौशिक एवं सागर बोरा मौजूद रहे।इन सभी अतिथियों ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत सारी बातें बताई‌ं।इन सभी अतिथियों का स्वागत फ्लॉवर्स बुके,स्मृति चिन्ह, शील्ड देकर क्लास के डायरेक्टर प्रेम राज गुप्ता एवं को डायरेक्टर आमोद गुप्ता के हाथों किया गया। इस मौके पर एंकर एवं इवेंट मैनेजमेंट का अवार्ड अमीषा गुप्ता को मिला। वहीं टीम मैनेजमेंट का अवार्ड संस्कार राज को मिला। को डायरेक्टर आमोद गुप्ता को भी डायरेक्टर प्रेम राज गुप्ता ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर घोषित किए गए बच्चे के माता-पिता को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here