अमृत भारत योजना के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का सौन्दर्य कारण प्रारंभ हेतु 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे आधारशिला*

0

अमृत भारत योजना के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का सौन्दर्य कारण प्रारंभ हेतु 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे आधारशिला

कतरास प्रतिनिधि मालंच नई सुबह. 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ पहले फेज में भारत के 1275 स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री पहले चरण में स्टेशनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। इस योजना के तहत धनबाद डिवीजन से कतरासगढ़ स्टेशन का भी नाम शामिल है। कतरासगढ़ स्टेशन का नाम शामिल होने से यहां पर जनता में काफी खुशी का माहौल हैं। रेलवे अधिकारी शिलान्यास समारोह की तैयारी में जोर शोर से लगे हैं कतरासगढ़ स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म में पंडाल बनाने का कार्य चालू हो गया. प्रधानमंत्री का धनबाद के साथ-साथ पूरे देश में शिलान्यास के कार्यक्रम होंगे। धनबाद रेल मंडल में प्रथम चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशनों का चयन किया गया है। सभी 15 स्टेशनों पर विकास कार्य के लिए टेंडर को अंतिम रूप दे दिया गया है। चयनित स्टेशन पर 10 से 15 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित है। कंसलटेंट की मदद से सभी स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है। छह अगस्त को सभी स्टेशनों पर स्थानीय सांसद व विधायक की मौजूदगी में शिलान्यास किया जाएगा। मार्च 2024 से पूर्व हर चयनित स्टेशन को अंदर और बाहर से खूबसूरत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष संसद में पेश बजट में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए राशि का प्रावधान करने की घोषणा हुई थी। स्टेशनवार विकास कार्यों की योजना बना कर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का नाम चयनित होने पर उन्हें बधाई देते हैं. कतरासगढ़ स्टेशन  से पूर्व की भांति सभी 26 जोड़ी ट्रेन का परिचालन व ठहराव हो जाने से यहां के  दुकानदारों को काफी सहूलियत होगी.  चयनित स्टेशनों के मुख्य बिल्डिंग से लेकर प्लेटफॉर्म, ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया के रंग-रोगन से लेकर अन्य यात्री सुविधाओं का विकास करने की योजना है।
*धनबाद डिवीजन में कतरास और गोमो के अलावा गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, कोडरमा, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, बरकाकाना और चंद्रपुरा पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य करना है। अमृत भारत स्टेशन के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का नाम आना कतरास के जनता के लिए एक सुखद समाचार है क्योंकि यहां की जनता ने  20 माह तक रेल सेवा को खो दिया था हम लोगों के लिए तो बोनस के समान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कतरास की जनता उम्मीद लगाए हैं बाकी के 26 जोड़ी ट्रेन जो परिचालन में नहीं है उसे चालू करवाकर उसकी सौगात भी कतरास की जनता को जल्द मिलनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here