पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र से नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक किलो चरस बरामद किया

0

पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र से नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक किलो चरस बरामद किया

मोतिहारीं प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,मोतिहारीं पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र से नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक किलो चरस बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों ने चिरैया थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप लूटकांड के अलावा एक स्वर्ण व्यवसायी से भी लूटपाट करने की बात स्वीकारी है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत एक जुलाई को चिरैया थाना क्षेत्र स्थित मिश्रौलिया पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई थी।उस लूटकांड में शामिल नौ अपराधियों को दो पिस्तौल,सात जिंदा कारतूस और एक किलो चालीस ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले के संबंध में को जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधिक किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिकरहना के नेतृत्व में ढ़ाका इंस्पेक्टर और चिरैया थाना पुलिस की एक टीम बनायी गई।गठित टीम ने चिरैया थाना क्षेत्र के धुनिया टोली के रहने वाले अमित कुमार के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तो वहां से सात लोग हथियार और मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए। गिरफ्तार सभी युवकों ने पूछताछ में पेट्रोल पंप लूटकांड समेत कई लूटकांडों की बात स्वीकारी। इन अपराधियों से अभी पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया थाना क्षेत्र के चार,शिकारगंज ओपी क्षेत्र के एक और सुगौली थाना क्षेत्र के चार अपराधी हैं। चिरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला अमित कुमार,प्रदीप कुमार,कुणाल कुमार और सागर कुमार,सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला चंदन कुमार आदि के अलावा शिकारगंज ओपी क्षेत्र का रहने वाला साहिल कुमार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here