मोतिहारी सरकारी बस पड़ाव का निरक्षण करने पहुचे सांसद राधामोहन सिंह के साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी पहुचे

0

मोतिहारी सरकारी बस पड़ाव का निरक्षण करने पहुँचे सांसद राधामोहन सिंह के साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी पहुचे

मोतिहारी/प्रतिनिधि अरबिंद कुमार तिरहुत ब्यूरो(मालंच नई सुबह)पूर्व केंद्रीयमंत्री सह सांसद व् रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह के प्रयास के बाद एक ओर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य किया जा रहा है तो दूसरी ओर मोतिहारी शहर स्थति सरकारी बस पड़ाव को भी अब बेहतर करने की कवायद शुरू कर दिया गया है । इसके लिए सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से केंद्रीय ऊर्जा विभाग द्वारा बड़ी रकम उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे इस बस पड़ाव को मॉड्यूल बस पड़ाव बनाया जाऐगा । आज मोतिहारीं सरकारी बस पड़ाव का निरक्षण करने पहुचे सांसद राधामोहन सिंह के साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी पहुचे । सभी लोगो के द्वारा पुरे स्टेंड का निरीक्षण किया गया । और इस बस पड़ाव को नया रूप देने को लेकर खांका तैयार किया गया । साथ ही इसके डेवलपमेंट के लिए बस डिप्पो के अधीक्षक के माध्यम से एनओसी की भी मांग की गई और अनुमानतः जनवरी में कार्य का शिलान्यास भी कर दिया जायेगा ।
निरीक्षण करने पहुचे सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि यह जिला नेपाल से सटा हुआ है और इस जिले से विभिन्न जगहों के लिये काफी संख्या में यात्री आते जाते है । लेकिन सुविधा नग्न है ऐसे में रेलवे स्टेशन को तो वर्ल्ड क्लास बनाया ही जा रहा है पर अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद इस सरकारी बस पड़ाव को भी भव्य बनाया जाएगा जहाँ यात्रियों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध हो सके । इसके स्विकीर्ति के लिये सांसद ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी दिया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here