फ्लाइट पकड़ने जा रहे पत्रकार की कार पुल के रेलिंग से टकराई,माता,पिता समेत पत्नी की मौत,पत्रकार की स्थिति नाजुक इलाजरत

0

फ्लाइट पकड़ने जा रहे पत्रकार की कार पुल के रेलिंग से टकराई,माता,पिता समेत पत्नी की मौत,पत्रकार की स्थिति नाजुक इलाजरत

मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)–प्लाइट पकड़ने जा रहे पत्रकार की इनोभा कार पुल के रेलिंग से टकराई,टक्कर इतना जोरदार हुआ कि इनोभा कार मानो दो फार में हो गया।एक परिवार के तीन की मौत।वही नामचीन बैनर के पत्रकार की स्थिति गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ इलाज चल रहा है।जहाँ स्थिति गंभीर बना हुआ है।वही ड्राइवर का कोई अता पता नही है।घटना सोमवार की सुबह के पहले का है।घटना पूर्वी चंपारण जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी माई स्थान की है।घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना घटना स्थल पहुच मिर्तक का शव अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।वही घायल पत्रकार गणेश शंकर मस्करा को इलाज के लिए मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जहाँ इलाज चल रहा है।स्थिति नाजुक बना हुआ है।
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रक्सौल थाना के नगर परिषद वार्ड नम्बर 11 के मारवाड़ी गली के रहने वाले गणेश शंकर मस्कारा है।जो अपने आवास से इनोभा कार से पटना फ्लाइट पकड़ने जा रहा था।गाड़ी में गणेश शंकर मस्कारा(पत्रकार) के अलावा पिता श्रवण मस्कारा,माता प्रेमा मस्कारा,पत्नी अंजू मस्करा के अलावा एक ड्राइवर सवार होकर पटना प्लाइट पकड़ने जा रहा था।पटना से चेन्नई के लिए फ्लाई का बुकिंग कराया गया था।पीड़ित परिजन का चेन्नई में रिश्तेदार के यहाँ जाना था तभी अचानक रास्ते मे ही घटना हो गई।घटना में ड्राइवर का गेट खुला पाया गया जिससे अनुमान लागया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर सुरक्षित भाग निकला है।वही ड्राइवर के बगल में गाड़ी के अगला सीट पर पत्रकार गणेश शंकर मस्कारा बैठे थे जो घटना में बुरी तरह घायल है जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,स्थिति नाजुक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here