बौद्ध स्तूप के प्रांगण से जनसुराज के बैनर तले व्यवस्था परिवर्तन पद यात्रा निकाली गई

0

बौद्ध स्तूप के प्रांगण से जनसुराज के बैनर तले व्यवस्था परिवर्तन पद यात्रा निकाली गई

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–केसरिया में जन सुराज के जिला नेता रविंद्र सिंह बेरवार के नेतृत्व में सोमवार को बौद्ध स्तूप के प्रांगण से जनसुराज के बैनर तले व्यवस्था परिवर्तन पद यात्रा निकाली गई।जो बौद्ध स्तूप,केशरनाथधाम,हूसेनी मज़ार,धवल पीठ मठ,सरोतर पंछी झील सहित पूरे विहार को बिकसित करने के उद्देश्य से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन पद यात्रा निकाल लोगों को सरकार की कार्यकलाप को जनता के बीच रखना है जिससे सरकार के विकास के जो खोखले दावे हैं वो जनता तक पहुंच सके।यह पद यात्रा बौद्ध स्तूप से होकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए पितांबर चौक के रास्ते कढ़ान गंडक नदी कटाव क्षेत्र में पहुंच सभा में तब्दील हो गई। वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र सिंह बेरवार ने बताया कि जनसुराज एक ऐसा नाम है जिसके संस्थापक श्री प्रशांत किशोर ने चूनाव कैम्पेनिंग कर छः राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाने का काम किया है।इस मौके पर जनसुराज के कार्यकर्ता दूष्यंत कुमार राजू,मंडल के सदस्य राय सुंदेरदेव शर्मा,अरुण तिवारी PK यूथ क्लब के केसरिया के अध्यक्ष निशांत सहित क्लब के सैकरो सदस्य इस पादयात्रा मेन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here