महागठबंधन के नेताओं ने किया मालपट्टी, बरिऔल व शिवधारा बाजार समिति का दौरा

0


महागठबंधन के नेताओं ने किया मालपट्टी, बरिऔल व शिवधारा बाजार समिति का दौरा

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। दरभंगा जिला में हाल ही में मुहर्रम से पूर्व दरभंगा में मालपट्टी-धर्मपुर, बरिऔल और शिवधारा बाजार समिति में हुए घटनाओं की जांच पड़ताल और अमन चैन का संदेश लेकर महागठबंधन दल के जिला के नेताओं की टीम ने पीड़ित गांवों का दौरा किया। जिसमें  जद (यू) के जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष उदयशंकर यादव, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती,  गणेश महतो, सीपीआई (एम एल) के राज्य कमिटी के सदस्य नेयाज अहमद आदि शामिल थे। उन गांवों के दौरा करने के बाद महागठबंधन  के नेताओं ने बताया के पूरे देश को आग में  झोंकने के भाजपाईयों कि साजिश के तहत दरभंगा के इन गांवों व शहर में तनाव पैदा किया गया। प्रतिनिधिमंडल का कहा था मालपट्टी-धर्मपुर में पुलिस ने जिस तरह से मुखिया अजय झा और पवन लाल कर्ण के इशारे पर मुस्लिम घरों में जो तांडव मचाया गया उसकी हम निंदा करते हैं। और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करते हैं। मालपट्टी के अकलियतों व महादलित के घरों में जो क्षति हुई उसका समुचित मुआवजा दिया जाए मांग करते हैं। महागठबंधन दलों ने दोनो पक्षों से मिलकर अमन चैन बनाएं रखने की अपील भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here