डीएम ने फारबिसगंज में डीटी गामेंट्स का किया उद्घाटन, कुशल कारीगरों द्वारा रेडिमेड कपड़े किए जाएंगे तैयार

0

फारबिसगंज/अररिया/ प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) बुद्धवार को अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने फारबिसगंज में दल्लू टोला के वार्ड नंबर 18 में मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के तहत यहां रेडिमेड कपड़ों का एक फैक्ट्री “डीटी गामेंट्स” का उद्घाटन किया। इस फैक्ट्री में रेडिमेड कपड़ों को कुशल कारीगर के द्वारा तैयार किया जाएगा। उद्घाटन उपरांत डीएम ने यहां फैक्ट्री में यहां लगाए गए अत्याधुनिक मशीनों एंव रेडिमेड कपड़ों को तैयार करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि कोरोना में खास तौर से जो प्रवासी मजदूर यहां आए थे उनकों रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार के द्वारा यह योजना लाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे इस योजना से जुड़े जो नोडल पदाधिकारी को इसे जल्द से जल्द संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। मौके फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ संजीव कुमार, ईओ दीपक झा, कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर, आदि मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here