आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शपथ लिया गया

0

बगहा पश्चिमी चम्पारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
सशस्त्र सीमा बल 65वीं वाहिनी बगहा के द्वारा 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन 13-08-21 को वाहिनी मुख्यालय तथा इसके समस्त समवाय एवं सीमा चौकियो मे फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शपथ लिया गया। और 03 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत 10 गाव के लोगो को जिन्होने पौधे लगाए गए, एंव लगाए गए पौधो की देख रेख की तथा आगे भी करेंगे उन्हे वाहिनी के तरफ से कमांडेंट (चिकित्सक अधिकारी) डॉ विनय अग्रवाल के द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया ।
पंकज डंगवाल, द्वितीय कमान अधिकारी,(कार्यवाहक कमांडेंट) 65वी वाहिनी,ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी की यह संदेश दिया की अपने खान पान, रहन सहन इत्यादि पर ज्यादा ज़ोर देने की जरूरत है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा । रोज व्यायाम करना तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बल कर्मी को पंकज डंगवाल, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से जन गण मन को गा कर अपलोड करने तथा इसका प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की विधि बताई गई।
आज के कार्यक्रम मे पंकज डंगवाल, द्वितीय कमान अधिकारी, सतीश चन्द्र गंगवार उप कमांडेंट, अजय कुमार सह सेनानायक समस्त जवानो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here