कोविड19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त मानव बल नियुक्त एएनएम, दर दर भटक रही है सेवा विस्तार के लिए।

0

मोतिहारी प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
बिहार राज्य एएनएम एवं कार्यपालक सहायक (डाटा आपरेटर) संघर्ष मोर्चा पुर्वी चम्पारण के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कलक्ट्रीयड स्थित कचहरी चौक मोतीहारी पर दिया।
जिलाध्यक्ष स्मृति कुमारी सिंह ने कहा कोविड के प्रथम लहर में कुछ समय के लिए बहाली की गई। जिसका सेवा विस्तार लगातार हो रही है फिर हमें 3 माह के लिए बहाली हुई परन्तु 2 माह में ही हटा दिया गया। ये नाइंसाफी है। हम जिला प्रशासन समेत सरकार से मांग करते हैं की प्रथम लहर कोरोनावायरस में जिस तरह एएनएम अस्थाई अनुबंध पर बहाल की गई, और उसे लगातार सेवा विस्तार पर रखा गया है उसी तर्ज पर हमें भी सेवा विस्तार कर रोजगार का अवशर दे। जिस समय कोविड19 संक्रमण से एक दूसरे से दूरी बनाना अनिवार्य था उस समय हमने अपना जिंदगी की परवाह किये बगैर कोविड सेंटर समेत टीकाकरण कार्य किया। हमारे कार्य के बदौलत जिले के कई प्रखंड बिहार में प्रथम समेत अव्वल रहा। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड19 टीकाकरण चैंपियन प्रमाण पत्र पुर्वी चम्पारण जिलाधिकारी कपिल अशोक के नाम से नवाजा। साथ ही जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमको डेली वेस मानदेय नहीं चाहिए हमें भी 11500 के वेतन पर कार्य करने का कौशल मिलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here