मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड

झारखंड में उम्रकैद की सजा काट रहे 28 कैदी होंगे रिहा, सीएम हेमंत ने दी मंजूरी

झारखंड में उम्रकैद की सजा काट रहे 28 कैदी होंगे रिहा, सीएम हेमंत ने दी मंजूरी

रांची प्रतिनिधि मालंच नई सुबह: झारखंड के विभिन्न जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 28 कैदियों को रिहा किया जायेगा। उपरोक्त निर्णय गुरुवार को सीएम हेमंत की अध्यक्षता में हुई झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 29वीं समीक्षा बैठक के बाद लिया गया। इस बैठक में 41 कैदियों की रिहाई से संबंधित समीक्षा की गई। अदालतों, संबंधित जिलों के SP, जेलर और प्रोबेशन पदाधिकारी के मंतव्य पर गहन विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। मौके पर सीएम हेमंत ने अधिकारियों से कहा कि जिन कैदियों की रिहाई सुनिश्चित की गई है उनका सामाजिक पुनर्वास जरूरी है। संबंधित विभाग के अधिकारी एक बेहतर कार्य योजना बनाकर इन कैदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करें। साथ ही रिहा होने के बाद सभी के मूवमेंट की मॉनिटरिंग भी करे सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर इन कैदियों की काउंसलिंग भी की जाए। जेल से निकलने के बाद इन कैदियों के जीवनयापन में सामाजिक रूप से कोई बाधा न पहुंचे तथा आर्थिक समस्या उत्पन्न न हो इस निमित्त इन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य भी किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *