अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज, चंद्रयान 3 मिशन का उड़ाया था मजाक
पटना डेस्क(मालंच नई सुबह)फिल्म अभिनेता प्रकाश राज की मुश्किल बढ़ सकती है. चंद्रयान-3 पर पोस्ट की वजह से केस दर्ज किया गया है. अब सवाल यह है कि उन्होंने क्या किया. पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता के मुताबिक प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 मिशन का मजाक उड़ाया है. बगलाकोट पुलिस ने बताया कि शिकायत में शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी का कैरिकेचर साझा किया, जिसमें वह चाय डाल रहा था.तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हुआ था कि चंद्रयान से अभी पहला दृश्य आया इसके बाद से प्रकाश राज को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि चंद्रयान-3 मिशन देश के गौरव से जुड़ा है.इसका मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए.