मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीमेंट-छड़ व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया

मोतिहारी /प्रतिनिधि/अरविन्द कुमार संवाददाता)बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीमेंट-छड़ व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है गोली मारने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया हैं सूचना पर हरसिद्धि पुलिस भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच घटना में जांच शुरू कर दिया है।वही घायल को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल पहुँचाया गया है जहाँ घायल बवसाई का इलाज चल रहा है।
घटना पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक की बताई जा रही है।सीमेंट-छड़ बवसाई उज्जैन मठ लोहियार निवासी कामता मिश्र ने प्रत्येक दिन की भांति घर से आकर अपने दुकान पर बैठे थे इसी दौरान बाइर तीन अपराधी दुकान पर पहुँचे और गोली चला दी जिस घटना में सीमेंट-छड़ बवसाई कामता मिश्र घायल हो गए और जमीन पर गिर गए।गोली की आवाज सुन स्थानीय दुकानदार अपराधियों को घेरना चाहा तो अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पर हरसिद्धि पुलिस व अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार मौके पर पहुचे और घटना में जांच शुरू कर दिया है।
घटना में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेरतित्व में एसआईटी टीम का गठन करते हुए स्कॉट डॉग एवं एफ़एसएल टीम से जांच कराने का निर्देश दिया है।पुलिस के अनुसार घटना प्रथम दृष्टाता में संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है हालांकि घटनास्थल पर एफ़एसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच कराई जा रही है घटना का जल्दी उद्वेदन किया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *