मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

खगौल नगर परिषद का 2025-26 का बजट पेशखगौल मे बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, सम्राट अशोक भवन एवं मार्केट काम्प्लेक्स

पटना/प्रतिनिधी(मालंच नई सुबह)खगौल मे बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, सम्राट अशोक भवन एवं मार्केट काम्प्लेक्स
खगौल। शनिवार को खगौल लख स्थित हाईवे रेस्टोरेंट में खगौल नगर परिषद का 2025-26 का वित्तीय वर्ष बजट मुख्य पार्षद सुजीत कुमार की अध्यक्षता मे पेश किया गया।
नगर परिषद् खगौल के वित्तीय वर्ष-2025-26 का कुल अनुमानित आय 116 करोड़ 76 लाख रुपये है तथा कुल अनुमानित व्यय 67 करोड़ 74 लाख रुपये बतलाया गया। इस बजट को 49 करोड़ 1 लाख रुपये का कुल अनुमानित लाभ का बजट बताया गया।
वही केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से करीब 43 करोड़ 43 लाख रुपये प्राप्ति का अनुमान भी लगाया गया है। वही आगामी चालू वित्तीय वर्ष के लिए सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 2 करोड़ रुपया रखा गया है।
विभिन्न योजनाओं पर कुल अनुमानित खर्च 44 करोड़ 47 लाख रुपये का व्यय किया जाने का अनुमान बताया गया है। जिसमे नगर पालिका के नए भूमि क्रय, सम्राट अशोक भवन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम हेतु 3 करोड़, मार्केट काम्प्लेक्स 3 करोड़, सामुदायिक भवन 3 करोड़ 50 लाख, रैन बसेरा 50 लाख, शवदाहगृह 10 लाख, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास 3 करोड़, वेंडर जोन 1 करोड़, पुस्तकालय 50 लाख, हेल्थ सेंटर हेतु 50 लाख, कला मंच निर्माण हेतु 50 लाख, रोड एवं नाला निर्माण हेतु 11 करोड़ 50 लाख, जलापूर्ति प्रणाली एवं जल जीवन हरियाली योजना हेतु 3 करोड़ 72 लाख, पब्लिक लाइट हेतु 1 करोड़, पार्किंग विकास 50 लाख, सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु 4 करोड़ 50 लाख, सम्पत्ति कर वसूली साफ्टवेयर एवं अन्य सॉफ्टवेयर डाटा बेस हेतु 35 लाख, डस्टबिन पर 70 लाख रूपये खर्च करने का उपबंध किया गया है।
वही सबके लिए आवास योजना पर 2 करोड़, नगर सौंदर्यीकरण कार्यकम पर 20 लाख रुपये की अनुमानित राशि खर्च करने का उपबंध बजट में है। शहरी गरीबो के लिए आधारभूत सेवाओं पर उपलब्ध राशि का 29.38% अर्थात् लगभग 34 करोड़ 30 लाख रुपया खर्च करने का उपबंध किया गया है। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार,निशांत कुमार, विजय प्रकाश,मनोज कुमार, एकाउंटेंट करण झा, वार्ड पार्षद सरिता देवी, शोभा देवी, प्रियंका राय, ज्योति देवी, सुजाता देवी, किरण देवी, पुष्पा देवी, चिंता देवी, शशि देवी, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, आरती कुमारी, अनिल कुमार, पिंटू कुमार, पूनम देवी, इंदू देवी, सविता देवी, रिंकू कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *