मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

other पटना /आस-पास

वायरस डांस अकादमी के दो दिवसीय स्टेज चैंप 2.0 डांस कंपीटिशन का शुभारंभ

पटना/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)खगौल।वायरस डांस अकादमी, खगौल की ओर से कलाकारों को एक मंच प्रदान कर प्रोत्साहित एवं उत्साहित करने के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
राधिका मैरिज गार्डन, चक्रदाहा मोड़, बड़ी खगौल- पटना में
दो दिवसीय (29- 30 मार्च,25 )
डांस कंपीटिशन का आयोजन किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए निदेशक प्रेम राज गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 200 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से कुल 55 प्रतियोगियों को फिनाले के लिए चयनित किया गया।
जिसका सेमी फाइनल शनिवार को किया गया। जबकि 30 मार्च 2025 (रविवार) को ग्रांड फिनाले कार्यक्रम के साथ इसका समापन होगा ।
इस कार्यक्रम का विधिवत पंचदीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन दानापुर की पूर्व विधायिका आशा सिंहा, सामाजिक कार्यकर्ता मंजू गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर आदि ने संयुक्त रूप से किया।
इस फिनाले डांस में निर्णायक की भूमिका के निर्वहन में पंकज अमरिया, धर्मवीर डी सर,जीत सर,निहारिका कृष्णा अखोरी आदि शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *