मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

other

महा दलित बस्ती में हुये अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मिले विधायक

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
रविवार को हायाघाट के भाजपा विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत चकवा भड़वारी पंचायत के बेंता ग्राम में 28 मार्च को महा दलित बस्ती में हुये अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मिलेकर आवश्यक सामग्री मुहैया करायी।
मौके पर विधायक ने बताया कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेंता ग्राम के महादलित बस्ती में हुये अगलागी बेहद भयावह और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस विकट परिस्थिति में nda का एक एक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं। इस दुःखद घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मैंने फोन से बात कर अंचलधिकारी को घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक सामग्री के साथ साथ तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को कहते हुए बताया कि मैं घटना के दिन नहीं पहुँच पाया क्योंकि विगत 3 मार्च को एक दुर्घटना में मेरा पैर टूट गया था जिसके वजह से मैं आने में असमर्थ था।
वही उन्होंने आज अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया, साथ ही पीड़ित परिवारों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में महादलित परिवार के लगभग एक सौ से उपर घर जल गए हैं।  महादलित बस्ती में इस प्रकार की घटना बेहद चिंता का विषय हैं।
वही उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि इस समय अधिकांश क्षेत्रों में अगलागी की घटना हो रही हैं जिससे बड़ी संख्या में जानमाल की क्षति हो रही हैं, इसलिए जरुरी हैं की सावधानी बरते और समय से अपने घरों का काम निपटा लें।
वही इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, गुलजारीलाल साह, आनंद सिंह, जगन्नाथ साह, के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *