राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने वाले शिक्षक पर पूर्व से है प्रपत्र क गठित करने का एक मामला लंबित
धमदाहा/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
ध्वज को अपमानित करने के मामले में आरोपी शिक्षक पर अब तक प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई । इस मामले पर जांच अधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रमोद यादव ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों एवं विद्यालय के शिक्षक के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज को उतारने एवं वीडियो लाइव करने वाले युवक के बयान के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर लिया है। जिसे शुक्रवार को समर्पित कर देंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि शिक्षक द्वारा अब तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने का मामले में जिस हरि किशोर सिंह पर आरोप लगा है। उस पर वर्ष 2018 में तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा ने पत्रांक 1880 दिनांक 23 जुलाई 2018 को मध्य विद्यालय नंदग्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरि किशोर सिंह पर गंभीर आरोप के आलोक में कारणपृक्षा नोटिस दिया था। उसके बाद शिक्षक द्वारा दिए गए जवाब से डीपीओ पूर्णिया असंतुष्ट होते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई धमदाहा को प्रपत्र गठित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने के लिए कहा था।