8 सूत्री मांग को लेकर डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया

0

8 सूत्री मांग को लेकर डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
कमतौल थाना कांड संख्या 144/23 में से मनगढ़ंत एस सी एस टी एक्ट को हटाने, जाले के राढी पूर्वी पंचायत के कुमरौली गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता वसी अहमद उर्फ चुन्ना एवं रामावतार सहनी द्वारा किए जा रहे अनियमितता की जांच करने, जाले प्रखंड प्रमुख द्वारा कुमरौहली गांव के निजी चक्का कब्रिस्तान में योजनाओं का नाम बदल कर लगभग 27लाख रुपया अवैध निकासी की उच्च स्तरीय जांच करवाने,  राढ़ी पूर्वी पंचायत में वर्ष 2017-2018 से वर्ष 2023-2024 तक में प्रखंड प्रमुख द्वारा चलाए गए योजना की जांच करने, जाले के काजी नहेरा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के कब्रिस्तान में बिना मिट्टीकरण किए फर्जी निकासी की जांच करने, जाले प्रखंड के मस्सा पंचायत के वार्ड 7 के आगनवाड़ी केंद्र संख्या 29 पर बच्चो को पोषाहार नही दिया जा रहा है जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने, जाले प्रखंड के ब्रहपुर पूर्वी पंचायत में जाले सीओ द्वारा गरीबों के निजी जमीन पर बल पूर्वक WPU का निर्माण करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा(माले) जाले प्रखंड कमिटी द्वारा आज से दरभंगा जिला अधिकारी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here