स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

केवटी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा मंगलवार को केवटी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, कोठिया में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके उपस्थित समाजसेवी ज्ञान रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वच्छता के प्रति जो संकल्प है वो अब धरातल पर कार्यान्वित होते दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमलोगों ने जो स्वच्छता की शपथ ली है उसे अपने जीवनशैली में उतारना अतिआवश्यक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे उस सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करनी चाहिए जहां हमारे बच्चे खेलते हैं, तभी जाकर हम स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ परिवेश अपने आने वाले पीढ़ी को दे सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि स्वच्छता हीं सेवा एक जन-आंदोलन की तरह है, जो पूरे देश में चलाया है, जिसे हमें अपने दिनचर्या में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें अपने घर से शुरुआत करनी चाहिए एवं ग्रामीण युवाओं को कम से कम सप्ताह में एक दिन गांव की साफ-सफाई करनी चाहिए तभी जाकर हमारा देश पूरी तरह स्वच्छ और सुन्दर बनेगा। कार्यक्रम के दौरान मध्य विद्यालय कोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरुण कुमार, शिक्षक श्री इन्द्रदेव यादव, टुन्ना जी, अहमद, विनयमीन, मनोज कुमार भारती एवं सुरेन्द्र कुमार सहित केवटी प्रखंड के ग्रामीण ज्ञान युथ क्लब के स्वयंसेवक मनोज कुमार,आलोक मिश्रा, विक्रम मिश्रा एवं आस-पास ग्रामीण लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के प्रांगण एवं सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम भी किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके। कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत  किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here