मिथिलावादी पार्टी दरभंगा के जिला संगठन मंत्री बने अभिषेक कुमार झा

0

मिथिलावादी पार्टी दरभंगा के जिला संगठन मंत्री बने अभिषेक कुमार झा

दरभंगा प्रतिनिधि( मालंच नई सुबह)मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर दरभंगा जिलाध्यक्ष विनय ठाकुर जी के द्वारा दरभंगा जिला कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ जहां बहादुरपुर प्रखंड के कबिलपुर निवासी युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार झा को मिथिलावादी पार्टी के दरभंगा के जिला संगठन मंत्री बनाया गया जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है अभिषेक जी विगत 6 वर्षों से मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं उन्होंने अपनी शुरुआत छात्र संगठन के विद्यालय महाविद्यालय स्तर से की एवं प्रखंड जिला के नेतृत्व की जिम्मेदारी को निभाए इसलिए पार्टी में उनको नव जिम्मेवारी सौंपी गई उन्होंने कहा कि मैं विगत कई सालों से सामाजिक क्षेत्र से जुड़ा हूं हमने छात्र हित के लिए कई संघर्ष किए हैं आगे भी हमारी संघर्ष निरंतर जारी रहेगी मिथिला के साथ सरकार का दोहरा रवैया को खत्म करना होगा मिथिला में रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था पलायन विकास से संबंधित समस्या है जिन पर हम लोग विगत कई वर्षों से संघर्ष किए हैं आगे आने वाले दिनों में  मिथिलावादी पार्टी के विचारधारा को घर घर पहुंचा कर मिथिलावादी नेता बनाने काम करेंगे जो मिथिला और दरभंगा की बात करे न की यहां से चुनाव जीतने के बाद मगध और दिल्ली की चाटुकारिता करे ।।पिछले 75 सालो में दरभंगा का परिहास हुआ ।पिछले कही सालों से यहां एक भी उद्योग नहीं लग सका ।दरभंगा शहर के लोगो को  आज भी ओवर ब्रिज जैसी छोटी चीज के लिए पिछले 15 सालो से इंतजार करना पर रहा है ।।पूरे आजाद भारत की सबसे बड़ी प्रोजेक्ट दरभंगा को दरभंगा एम्स के रूप में मिला परंतु इन नेताओ ने इसके साथ भी सौतेला व्यवहार कर  यहां के लोगो को घुमराह करने की साज़िश की है ।।जिसे आम मैथिल कभी माफ नहीं करेगी ।।झा ने  आरोप लगाते हुए कहा बी जे पी और महाघठबंधन के नापाक इरादों के कारण आज तक दरभंगा एम्स का शिलान्यास नही हो सका ।।  सम्पूर्ण दरभंगा वासी के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी से 16 अगस्त से हो रहे एम्स के लिए अनिश्चितकालीन  धरना में सहयोग मांगा है ।। उनकी नियुक्ति पर प्रवीण झा, अनीश, सुधांशु, कृष्ण मोहन,राघव,अभिजीत आदियों ने खुशी जाहिर किया बधाई दी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here