बारिश में खोला नप प्रशासन का राज।

0

बारिश में खोला नप प्रशासन का राज

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने फारबिसगंज नप प्रशासन की पोल एक बार फिर खोल दी है। 1912 बने फारबिसगंज नगर परिषद  क्षेत्र की स्थिति आज भी बहुत दयनीय है। मैनड्रेन की साफ सफाई के नाम पर प्रत्येक साल करोड़ रुपिया नप प्रशासन के द्वारा खर्च किए जाने के बात कही जाती है। सफाई को लेकर बाहर से सफाई कर्मी भी लाए जाते हैं। हाल के दिनों में 87 लाख रुपए की लागत से शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से ज्योति मोड़ तक नाला निर्माण किया गया है। बावजूद इसके पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर पंजाब नेशनल बैंक  गली मुख्य मार्ग पर करीब एक फिट से ऊपर पानी बह रहा है। आखिर क्या कारण है कि नाला निर्माण के बावजूद भी पानी का बहाना लेते नहीं होना कहीं ना कहीं इसमें प्रशासनिक उदासीनता दिखाई दे रही है स्थानीय लोगों का स्थिति नारकीय बनी हुई है लोगों का कहना है कि न जाने कितनी बार किसकी शिकायत कई विभागों में की गई है तत्कालीन डीएम प्रशांत कुमार ने भी आकर इस समस्या का निदान बहुत जल्द किए जाने की बात कहीं थी। उसके बाद नाला निर्माण भी हुआ पर समस्या  जैसा था वैसा हीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here