दरभंगा के विधायक की अध्यक्षता में प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोयलास्थान की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

0

दरभंगा के विधायक की अध्यक्षता में प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोयलास्थान की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

केवटी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, दरभंगा जिला स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोयलास्थान की प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए केवटी विधायक डा मुरारी मोहन झा ने कहा कि किसी भी समाज में हर तरह के व्यक्ति होते हैं। किसी एक व्यक्ति की गलत सोच, कार्य या व्यवहार के कारण दूसरों की भी बदनामी होती है। विद्यालय पूरे समाज के लिए होता है। अतः इसके विकास के लिए शिक्षक- अभिभावकों की नियमित रूप से बैठकों का आयोजन आवश्यक है। इस विद्यालय की कक्षाएं होगी व्यवस्थित, लगेंगे पंख, दूर होगी मूलभूत समस्याएं, जहां छात्रों की हो शत प्रतिशत उपस्थिति। जाति, धर्म एवं पार्टी आदि से ऊपर उठकर शिक्षा के विकास के लिए हमें कार्य करना चाहिए, ताकि बाद में भी लोग याद रख सकें। रूपए- पैसे तो आते- जाते ही रहते हैं। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रबंध समिति के सचिव डा मनोज कुमार ने विधायक एवं सदस्यों को विद्यालय की भौतिक स्थिति- कक्षा, कार्यालय, पंखा, शौचालय, चापाकल, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास, छात्र- शिक्षक संख्या अभी की विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालय के विकास हेतु सब के सहयोग का आग्रह किया।
बैठक में कोयला स्थान के मुखिया विक्रांत प्रताप साहू, डा विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठिया के प्रधानाध्यापक आनंद पासवान आदि उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक डा मनोज कुमार द्वारा विधायक एवं सदस्यों का स्वागत पाग, चादर एवं माला से किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here