जातिगत गणना किसी के खिलाफ नही,बल्कि सबके कल्याण का रास्ता मजबूत करेगी

0

जातिगत गणना किसी के खिलाफ नही,बल्कि सबके कल्याण का रास्ता मजबूत करेग

प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
जदयू के प्रदेश सचिव रविन्द्र कुमार यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जातिगत गणना किसी के खिलाफ नही,बल्कि सबके कल्याण का रास्ता मजबूत करेगी।जाति आधारित गणना के पक्ष मे हाईकोर्ट की हरी झंडी मिलने से लोगो मे हर्ष…साथ ही उन्होने कहां कि संख्या पता होने से असल मे वंचित और कमजोर जातियो को बेहतर सुविधा व योजनाओ को त्वरित लाभ सही अनुपात मे मिलाया जा सकता है।जाति आधारित गणना के पक्ष मे हाईकोर्ट के फैसला साबित करता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच है।अबादी के अनुपात मे सब को समुचित अवसर मिलना ही समाजवादी लोकतंत्र का मूल मकसद है जाति जनगणना किसी के खिलाफ नही बल्कि सबके कल्याण का रास्ता मजबूत करेगी,तभी तो पूरे देश मे इसकी मांग उठ रही हैं।इस नीतिगत निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्रीमंडल के सभी सदस्यो का आभार प्रकट करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here