कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन सहित धनबाद #रेल मंडल के 15 स्टेशनों के शिलान्यास की तैयारी युद्धस्तर पर जारी।*

0

कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन सहित धनबाद #रेल मंडल के 15 स्टेशनों के शिलान्यास की तैयारी युद्धस्तर पर जारी।*

धनबाद प्रतिनिधि मालंच नई सुबह
कतरास, पूर्व मध्य रेलधनबाद मंडल के कुल 15 स्टेशनों के अमृत भारत योजना के तहत सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास को लेकर कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन को बाहर भीतर प्लेटफार्म को चका चक करने की अंतिम तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। रविवार को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर के सिंह व विवेकानद के देखरेख रंग रोगन, साफ सफाई, पानी, बिजली, 1 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल का निरीक्षण आर पी एफ के अधिकारियों ने किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि सुबह 9 से 9:50 स्थानीय रंगारंग व 9 :50 से 10:50 तक देश के 508 व धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों के ऑन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कतरासगढ़ स्टेशन में स्थानीय कला और संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। भारतीय रेलवे एक नया इतिहास लिखने जा रहा है. देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (6 अगस्त) को सुबह 11 बजे अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है।
जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाने वाली हैं, वो सभी 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18 हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ में 8, केरल में 5, दिल्ली, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर तथा उत्तराखंड में 3-3 जबकि हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और पुदुचेरी में 1-1 स्टेशनों का कायाकल्प होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here