0

अभाविप मोतिहारी ने बिहार सरकार के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:– गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतीहारी नगर ईकाई द्वारा लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के मुख्य द्वार पे बिहार सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर मुखमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मौके पे उपस्थित अभाविप चंपारण विभाग सह संयोजक ऋषभ राज ने कहा कि बिहार पुलिस परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होना और उसके बाद परीक्षा की तिथि अगले आदेश तक बढ़ा देने व बिहार के खुसरूपुर में एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने जैसे जघन्य दुर्व्यवहार, लगातार छात्राओं व महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार व धोखाधड़ी जैसी घटना, युवाओं के बीच बढ़ते नशाखोरी, प्रशासनिक घूसखोरी, लूटकांड व आए दिन हो रहे हत्या जैसी घटना से संपूर्ण बिहार भयभीत है। पूरा सरकारी तंत्र व सरकार निष्फल हो चुकी है। सरकार की इस विफलता को लेकर इस्तीफ़े की मांग एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। वहीं नगर मंत्री हिमांशु सिंह और नगर सहमंत्री मृदुल कुमार ने कहा कि आज जिले में ट्रैफिक नियमों की आड़ में आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। नए-नए बहाल पुलिस कर्मियों के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर चालान काटने के अलावा गाली-गलौज की जा रही है। वहीं पटना खुसरूपुर में एक महिला को निर्वस्त्र पिटाई करने जैसे जघन्य दुर्व्यवहार, लगातार छात्राओं व महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घटना से संपूर्ण बिहार भयभीत है महाविद्यालय पे पूर्व छात्र संघ प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अपनी विफलता को को छिपाने के लिए बिहार में जातिगत संघर्ष पैदा करना चाहती है। बिहार का युवा कभी इसे स्वीकार नहीं करेगा। मौके पे केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यकर्ता लकी कुमार, कार्यालय मंत्री पवन कुमारा, शशि सिंह, प्रतिक कुमार,रामविनय कुमार, मंजीत कुमार प्रिंस, रवीश, इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here