मोतिहारी जिले के बागमती और लालबकेया नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है

0

मोतिहारी जिले के बागमती और लालबकेया नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है

मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)मोतिहारी में नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बिहार के मोतिहारी से होकर गुजरने वाली कई नदियां उफान पर है।बागमती और लालबकेया नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है।बागमती के जलस्तर के बढ़ने से पताही प्रखंड स्थित कई गांवों के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया है।वहीं मोतिहारी को शिवहर से जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर पानी चढ़ गया है।जिससे मोतिहारी के देवापुर से शिवहर को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप हो गया है।लोग आने जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं।हालांकि,सुखाड़ से परेशान लोग बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण चारों तरफ फैले नदी के पानी से परेशान नहीं हैं।बल्कि खुश दिखाई दे रहे हैं।क्योंकि पानी के कमी और भीषण गर्मी से जहां खेतों की फसलें सूख गई थी।वहीं भूमिगत जल का लेवल भी काफी नीचे चला गया था।इस क्षेत्र के लोगों को विश्वास है कि बाढ़ के इस पानी से खेतों के साथ हीं भूमिगत जल में भी सुधार होगा।

ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि नदी में पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है।पानी का हमलोगों को काफी दिनों से इंतजार था।बहुत सारे चापाकल से पानी आना बंद हो गया था।मोटर से पानी नहीं निकल रहा था।पानी के अभाव में किसान परेशान थे।रोपनी नहीं हो पा रहा था।ऐसे में हमलोगों के लिए यह खुशी का समय है कि पानी आया है।बागमती और लालबकेया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से देवापुर, जिहुली,बसहिया,खरहिनिया, पदुमकेर और जरदाहा समेत कई गांवों के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है।कई सड़कें पानी में डूब गई है।मोतिहारी के देवापुर से शिवहर को जोड़ने वाली सड़क पर पानी चढ़ गया है।हालांकि,बागमती और लालबकेया नदी के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड प्रशासन को कई निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here