मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक

0

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह):–अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग ,बिहार की अध्यक्षता में वर्चुअल राज्य के सभी जिलाकारियों के साथ कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्योहार के अवसर पर लोगों को कोविड महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु माइक्रो प्लान बनाकर टेस्टिंग और टीकाकरण में प्रगति लाएं ।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मेडिकल कॉरपोरेशन कार्यालय को फंक्शनल किया जाएगा ।
सभी सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि
हॉस्पिटल परिसर के अंदर बाहर सिगरेट , खैनी , तंबाकू, गुटका, जर्दा पान आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में मिशन सेकंड डोज के लिए माइक्रो प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें ।
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई के दिन गर्भवती महिलाओं को प्रति बृहस्पतिवार को निर्धारित समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा, आपदा प्रबंधन शाखा पदाधिकारी ,सिविल सर्जन ,डीआईओ ,डीपीएम ,डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ आदि उपस्थित थे ।
[

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here