81वाँ अगस्त क्रांति के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

0

बहेड़ी प्रतिनिधि81वाँ अगस्त क्रांति के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

मालंच नई सुबह
:-प्रखंड मुख्यालय स्थित पौधशाला में शुक्रवार को 81वाँ अगस्त क्रांति के अवसर पर पटना सचिवालय पर झंडा फहराने के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम से मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में शहीद छात्र- नौजवान उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह,सतीश चंद्र झा,जगपति कुमार,देवीपद चौधरी,राजेंद्र सिंह व राम गोविंद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इनकी शहादत ने भारतीय नौजवानों में ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से छुटकारा दिलाने की भावनाये भर दी। जिसके कारण लाखों भारतीय करो या मरो के नारा के तहत देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौक्षावर करने के लिए तैयार हो गये। यही कारण था कि अंग्रेज शासकों ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनकारियों के समक्ष भारत छोड़ने के लिए विवश हो गया। फलतः इस आन्दोलन के 5 वें वर्ष में देश को अंग्रेजो ने स्वतंत्र कर भारतीयों को सत्ता सौंप दिया। वहीं प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आधुनिकीकरण,वैज्ञानिककारण व अंधाधुन्द औद्योगीकरण के कारण पर्यावरण प्रदूषण राष्ट्र के समझ गम्भीर समस्या बन कर खड़ी हो गई है। इस समस्या के निदान में वृक्षारोपण सहायक प्रमाणित हो सकता है।इन शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण करना राष्ट्र की सेवा का परिचायक है।इस अवसर पर अमर शहीद खुदीराम बोस के 115 वें वलिदान दिवस की याद भी वृक्षारोपण किया गया।इस कार्यक्रम में वनकर्मी हरिवंश नारायण सिंह, सुरेश कुमार,रमन जी पोद्दार,उमानाथ सिंह ने शामिल होकर उक्त 8 शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here