सिमेंट फैक्ट्री से सरसौना वार्ड-13 तक भी 33 हजार वोल्टेज का कवर्ड वायर लगे- बंदना कुमारी*

0

सिमेंट फैक्ट्री से सरसौना वार्ड-13 तक भी 33 हजार वोल्टेज का कवर्ड वायर लगे- बंदना कुमारी

ताजपुर, समस्तीपुर प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, जब विरल आवादी का क्षेत्र चांदनी चौक से गांधी चौक की ओर कवर्ड वायर लगाया गया तो फिर सघन आवादी का क्षेत्र सरसौना वार्ड- 13 में नंगा तार का उपयोग क्यों? यहाँ भी कवर्ड वायर लगाया जाए उक्त बातें भाकपा माले की जांच टीम के नेतृत्वकर्ता भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के बाद स्थानीय लोगों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बता दें कि सरसौना वार्ड-13 स्थित सिमेंट फैक्ट्री में गंगापुर फीडर से 33 हजार वोल्टेज का कवर्ड वायर खींचा जा रहा है। जबकि चांदनी चौक, गांधी चौक आदि क्षेत्रों में कवर्ड वायर खींचा गया है जबकि सघन आवादी का क्षेत्र सरसौना वार्ड- 13 में कवर्ड वायर लगाने का भरोसा दिये जाने के बाबजूद नंगा वायर खींचा जा रहा है। जीसको लेकर स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इस मामले पर कई बार पुलिस, अधिकारियों द्वारा मामला सलटाने की कोशिश नाकाम हो चुका है। जनता की शिकायत पर शनिवार को भाकपा माले की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों का शिकायत सुना।
मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ही लाईन में रसूखदार लोगों के इधर कवर्ड वायर एवं सघन आवादी के क्षेत्र में नंगा वायर, यह अन्याय है और भाकपा माले इस मासले पर जनता के संघर्ष के साथ है और रहेगी.इस दौरान मौके पर आसिफ होदा, मो० एकरामुल खान, मो० एजाज, अर्जुन कुमार, मो० शकील, अरूण महतो, बंदना कुमारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here