विश्व स्कार्फ दिवस भाईचारे और मित्रता का प्रतीक

0

विश्व स्कार्फ दिवस भाईचारे और मित्रता का प्रतीक

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, जिला अररिया के स्काउट और गाइड ने अनुमंडल मुख्यालय, फारबिसगंज खेल मैदान ली अकादमी में विश्व स्कार्फ दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय, करबला धत्ता, मध्य विद्यालय, पलासी, बाल मध्य विद्यालय, फारबिसगंज, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय, फारबिसगंज, थाना मध्य विद्यालय, फारबिसगंज, माध्यमिक विद्यालय, टेढ़ी मुसहरी, माध्यमिक विद्यालय, पोठिया, कन्या मध्य विद्यालय, गोठियारे, माध्यमिक विद्यालय, रंगदाहा, माध्यमिक विद्यालय, सहबाजपुर, माध्यमिक विद्यालय, अमोना से आए  स्काउट गाइड ने भाईचारे और मित्रता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस अवसर पर अपना स्कार्फ दूसरे को पहनाकर मनाया। जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिवस को 1907 ईसवी में स्काउटिंग प्रारंभ से ही मनाया जाता हैं एक बार जो स्काउट बनता है वह आजीवन स्काउट रहता हैं इस उद्देश्य को भी पूरा करने हेतु हम सभी पहले और वर्तमान के सभी स्काउट गाइड को याद करने हेतु भी मनाते हैं  इस अवसर पर राष्ट्रपति स्काउट कृष्णनंदन कुमार, अमन राय के साथ सब्दूल, प्रेम कुमार, अमृत, दीपेन, आदि की अहम भूमिका रही।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here