राज्य कर्मियों के प्रिय नेता काली बाबू की 15 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

0

राज्य कर्मियों के प्रिय नेता काली बाबू की 15 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा राज्य महासंघ के संयुक्त मंत्री सह जिला मंत्री दरभंगा स्वर्गीय काली कांत झा की 15 वीं पुण्यतिथि पर महासंघ कार्यालय में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शांति देवी ने किया। इस अवसर पर स्वर्गीय काली कांत झा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। वहीं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि स्वर्गीय काली बाबू दरभंगा ही नहीं पूरे बिहार राज्य के राज्य कर्मियों  के आंदोलन के स्तंभ थे, वे दरभंगा जिला के केंद्रीय कर्मचारी, बैंक, बीमा तथा निजी क्षेत्रों के कामगारों में लोकप्रिय थे। उनके निधन से कर्मचारी आंदोलन को गहरा धक्का लगा। आज जो कर्मचारी एवं श्रमिकों पर संकट का बादल छाया हुआ है, हमें उनके नेतृत्व की आवश्यकता महसूस होती है। इस अवसर पर बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अरविंद कुमार राय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की काली बाबू सिर्फ राज्य कर्मचारियों के नेता ही नहीं थे अपितु वे संघर्ष को अपने जीवन का अंग मान लिए थे उनके कार्यकाल में राज्य कर्मियों का लंबा आंदोलन हुआ तथा स्थानीय स्तर पर भी संघर्ष कर सैकड़ों कर्मचारियों को सरकारी नौकरी में समायोजित कराया गया। आज जो कर्मचारियों की छटनी, पेंशन की समाप्ति ठेका संविदा को नियमितीकरण कराने का जो संघर्ष चल रहा है उस आंदोलन में उनका नेतृत्व का अभाव खटक रहा है। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए तरकांत पाठक ने कहा कि स्वर्गीय काली बाबू एक ट्रेड यूनियन के नेता के साथ-साथ मार्क्सवाद के अच्छे शिक्षक थे। श्रद्धांजलि सभा को अश्वनी कुमार झा, मोहम्मद ईशा खान, गोपाल नारायण झा, वीरेंद्र कुमार पासवान, राजेंद्र मोची, हेमंत कुमार, महादेव चौधरी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here