बिहार दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

0

सुपौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
बिहार दिवस के अवसर पर सुपौल जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में सुपौल जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुपौल व जिले के अन्य अधिकारीयों एव कवियों ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस भव्य कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों द्वारा दी गयी प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं महिलाओं पुरुषों व आम आवाम से लेकर जिले के आला अधिकारी मुस्कुराते हुए नजर आए।

देश के विभिन्न कभी जिनमेंडॉ. शशिकान्त यादव ‘शशि’- देवास- सबरस/मच अमन अक्षर इंदौर – गीतकार
मणिका दुबे – जबलपुर- गीत/ग़ज़ल
अर्जुन अल्हड़  कोटा – हास्य
डॉ. अनील चौबे   वाराणसी- हास्य
डॉ. स्लेश गौतम प्रयागराज- हास्य
अमित शुक्ला    रीवा – हास्य कवि ने लोगो को काफी व्यंग्य कविता,दोहा और गजल के माध्यम से लोगो की दिल जीत ली। मोके पर विशिष्ट अतिथि गण जिले के पत्रकार के एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे। शशिकांत यादव शशि  सबरस ने कहा मेने बिहार के सुपौल जिला कई बार आया यहाँ के लोग बहुत शांत प्रिय और मिथिला की पान मखान और मछली नामी है वही बिहार की लिट्टी चौखा बहुत नामी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here