‌ फुलकाहा में एसएसबी ने तस्करी के छह मवेशी पकड़े, जवानों से तस्करों ने हाथापाई कर छुड़ाए मवेशी। एस एस बी ने तस्करों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिक

0

फुलकाहा में एसएसबी ने तस्करी के छह मवेशी पकड़े, जवानों से तस्करों ने हाथापाई कर छुड़ाए मवेशी।
एस एस बी ने तस्करों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिक

नरपतगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
सोमवार की शाम एसएसबी ने  नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर पर  तस्करी का छह मवेशी को दो तस्कर के साथ बरामद किया। इस दौरान एसएसबी की कार्यवाही से बौखलाए तस्करों ने एसएसबी के साथ बदसुल्की करते हुए तस्करो द्वारा सभी मवेशियों को छुड़ा लिया गया। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी सह उप सेनानायक अर्जुन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय क्षेत्र से नेपाल बड़ी मात्रा में तस्करी का भैंस जा रहा है। जिसके आलोक में जवानों को लगाया गया और इस पर कार्यवाही की गई लेकिन मवेशी तस्करों का इतना मनोबल बढ़ा हुआ था कि एसएसबी से हाथापाई कर सभी मवेशी छुड़ाकर नेपाल की तरफ भाग निकले। इस दौरान एसएसबी ने स्थानीय कैंप को सूचना दी जहां सूचना पर पहुंचे जवानों ने जब तक वहां पहुंचे तब तक सभी तस्कर भाग गए।। हालांकि मौके से दो मवेशी तस्कर को एसएसबी जवानों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे कड़ी पूछताछ की गई उन्होंने कई तस्करों के नाम बताएं। गिरफ्तार किए गए तस्कर में फुलकहां थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत कोशिकापुर गांव के वार्ड संख्या सात इस
निवासी गुलाबचंद दास पिता ढोढाय दास एवं प्रकाश दास पिता झरीला दास बताया जा रहा है। इस दौरान फुलकाहा बीओपी के जवान विपिन कुमार ने फुलकाहा थाने में आवेदन देकर नौं नामजद एवं 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि कोशिकापुर गांव के तस्कर एसएसबी के साथ हाथापाई कर तस्करी का मवेशी छुड़ा ले गए और एसएसबी के कामों में बाधा पहुंचाया। इस संदर्भ में फुलकाहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया की दोनों तस्कर के खिलाफ किसी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here