प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिया के जिला शाखा दरभंगा ने किया संवाददाता सम्मेलन

0

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिया के जिला शाखा दरभंगा ने किया संवाददाता सम्मेलन

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। मंगलवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिया के जिला शाखा दरभंगा द्वारा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सचिव हीरा कुमार झा ने बताया आगामी 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे से वुडबाईन मोडर्न स्कूल, गंगासागर, दरभंगा के सभागार में आम सभा की बैठक रखी गई है। जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सैयद शमायल अहमद मुख्य वक्ता होंगे, एसोसिएशन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, एसोसिएशन में नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान खंड द्वारा यथासमय स्पष्ट निर्देश निर्गत नहीं किए जाने के बावजूद उन निर्णयों (जो कभी पूर्व में जारी ही नहीं किया गया है) के अनुपालन हेतु अनावश्यक रूप से विद्यालय प्रबंधन पर दबाव बनाया जाना, उन्होंने कहा शिक्षा के अधिकार” के तहत निजी विद्यालयों में लिए गये नामांकन के एवज में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित राशियों का विभाग के द्वारा अनियमित रूप से भुगतान करना। उक्त राशि के एवज में विभाग द्वारा मनमाने ढंग से राशियों का हिसाब बनाकर गलत तरीके से विद्यालय को स्वीकार करने हेतु बाध्य करना, 2012 से शिक्षा के अधिकार के तहत नामांकित विद्यार्थियों के एवज में अभी तक सिर्फ 3 बार प्रतिपूर्ति राशि का मनमाने ढंग से, वह भी सीमित विद्यालयों को ही भुगतान करना आदि। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करने वालों में एसोसिएशन के जिला सचिव हीरा कुमार झा, संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ  मधुरिमा सिन्हा,  आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here