प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के हाथों विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ दरभंगा और सकरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास

0

प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के हाथों विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ दरभंगा और सकरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास

दरभंगा। प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत भारत के 508 सहित दरभंगा एवं सकरी स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से रिमोट का बटन दबाकर ऑनलाइन शिलान्यास किया। दरभंगा रेलवे जंक्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 508 रेलवे स्टेशन सहित दरभंगा जंक्शन का आधुनिकीकरण जो विश्वस्तरीय होगा बनाया जाएगा जिसमें दरभंगा स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री, रावसाहेब पाटिल दानवे, रेल राज्य मंत्री, दर्शना जरदोश की उपस्थिति में नई दिल्ली से वर्चुअल विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण एवं योजनाओं का उद्घाटन किया गया। मौके पर स्वागत गान के साथ स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा अतिथियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान दरभंगा  एवं सकरी स्टेशन पर शिलान्यास सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद विधायक विधान पार्षद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत रेलवे के वरीय अधिकारी गण भी मौजूद थे।  सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा दरभंगा जंक्शन को 340 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते  सांसद ने कहा प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों के अमृत कार्यकाल में देश सभी क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कर रहा है। कहा आजादी के बाद भारतीय रेल में सर्वांगीण विकास हुआ है। अंग्रेज जमाने की रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री विश्वस्तरीय बना रहे हैं।
आगामी 50 से अधिक वर्षों को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास (आधुनिकीकरण) कर यात्रियों के सुविधाओ काम किया जाएगा। उन्होंने बताया जिसके बाद यह स्टेशन भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हो जाएगा।
दरभंगा रेलवे स्टेशन के भवन को अब अत्याधुनिक 6 मंजिला बनाया जाएगा। जिसमें सभी आधुनिक यात्री सुविधा मौजूद रहेगी। दरभंगा रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के तौर पर विकसित होगा।
इसमें हाई लेवल प्लेटफार्म, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन, स्टेशन पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, एफओबी, शौचालय, आवश्यकता अनुसार लिफ्ट और एस्केलेटर आदि यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में रेल के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहा है।
मौके पर दरभंगा  मौके पर दरभंगा सांसद ,डॉ गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक, संजय सरावगी, नगर विधायक ,मिश्री लाल यादव, जाने विधायक, एवं पूर्व मंत्री, जीवेश मिश्रा, एमएलसी,हरि सहनी,पूर्व एमएलसी,अर्जुन सहनी,पूर्व विधायक,अमरनाथ गामी, पूर्व मेयर एवं निवर्तमान वार्ड 16 के पार्षद, गौड़ी पासवान ,जीवछ सहनी, धर्मशिला गुप्ता, सुजीत मलिक, सहित अन्य गनमाणय लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here