परमान नदी से 44 घंटा बाद एनडीआरएफ टीम के द्वारा बच्चे का लाश बरामद

0

फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
पिपरा पंचायत से हो कर बहने वाली परमान नदी से 44 घंटा बाद एनडीआरएफ टीम के द्वारा बच्चे का लाश बरामद किया गया।
यहां आपको बता दें कि ये लाश उसी बच्चे की है जो कि दो दिन पहले मंगलवार को दो अन्य बच्चों के साथ पानी में डूबे गया था। मंगलवार को ग्रामीण गोताखोरों के द्वारा के काफी मशक्कत कर दो बच्चों को नदी से सुरक्षित निकाल लिए गए था,व एक बच्चे का कोई पता नही चल सका था बुधवार की शाम को किशनगंज से एनडीआरएफ टीम ने पहुंचकर लगभग 3:30 घंटा का परवन नदी में रेस्क्यू किया गया। इसके बाद एनडीआरएफ टीम के जवानों गुरुवार की सुबह 5:00 बजे से नदी में खोज शुरू कर दिया आखिरकार गुरुवार को सुबह करीब 9:00 बजे पिपराघाट से 20 किलोमीटर पूर्व बच्चे की लाश बरामद हुआ।

 

 

 

9 बटालियन एनडीआरएफ टीम किशनगंज के कमांडर इमरान सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को लगभग 3 घंटे का नदी में रेस्क्यू के बाद मृत स्थान छोड़ दिया होगा चुकी नदी में काफी तेज बहाव हैं जो रात भर में मृत्य शरीर आगे चला गए जो घटना स्थल से लगभग बीस किलोमीटर दूर बरामत हुआ
एनडीआरएफ टीम के कमांडर इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में ए एस आई मृत्युंजय सिंह के अलावा जवान मुकेश कुमार, आशुतोष कुमार झा,संजय कुमार, आदि जवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here