ट्रोली मैन ने जब दिया धोखा तो परिजन खुद भारी जल जमाव के बीच मरीज को आईसीयू में ले जाने को हुए मजबूर

0

ट्रोली मैन ने जब दिया धोखा तो परिजन खुद भारी जल जमाव के बीच मरीज को आईसीयू में ले जाने को हुए मजबूर

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह।  डीएमसीएच ईलाज के लिए आने वाले लोग जल जमाव के कारण मरीज को लेकर ईलाज के वार्ड स्टेचर के सहारे किसी तरह से ठेल-ठाल कर मरीजों को पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इधर निगम द्वारा पंप सेट लगाकर पानी निकासी की कोशिश की जाती है लेकिन एक से दो फीट तक पानी लगे रहने के कारण लोग आते जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर डीएमसीएच के कई वार्डों में भी शुक्रवार से हो रही लगातार वर्षा से वर्षा का पानी लग जाते जिसे निकालने में अभी कई घंटे और लगेंगे। मायानंद यादव मरीज के परिजन ने बताया जांच के उपरांत आईसीयू में मरीज को शिफ्ट करना था जिसके लिए ट्रॉली मैन को कहा गया ट्रॉली मैन नहीं मिलने के बाद संपर्क नंबर मिला फोन करने पर बताया गया आते हैं लेकिन कुछ देर के बाद नहीं आने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया इसके बाद काफी देर होने के बाद परिजन खुद से इसी तरह आईसीयू में ले जाने को मजबूर हो गए और लेकर चल पड़े। ऐसी है दरभंगा के स्वास्थ्य विभाग डीएमसीएच की स्थिति और ऐसी है व्यवस्था से यहां आने वाले अधिकांश गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इलाज के लिए आते हैं ऐसे में जब ट्रॉली मैन की व्यवस्था मरीजो को ट्रॉली पर रखकर आईसीयू विभाग के वार्ड में ले जाने की होती है। ट्रॉली मैन के समय पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण ऐसी स्थिति से आए दिन मरीज और उनके परिजनों को झेलना पड़ता होगा। कभी लाइट बंद होने की समस्या तो कभी साफ सफाई की समस्या तो कभी पीने के पानी की समस्या से मरीज और उनके परिजनों को होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here