उत्क्रमित उच्च विद्यालय पघारी के प्रांगण में -“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत वाटिका का शुभारंभ 75 पेड़ लगाकर किया गया

0

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पघारी के प्रांगण में -“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत वाटिका का शुभारंभ 75 पेड़ लगाकर किया गया

  • दरभंगा(हायाघाट प्रतिनिधि मालंच नई सुबह)-शनिवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी दक्षिणी मंडल में हायाघाट भाजपा विधायक डॉ.रामचन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पघारी के प्रांगण में -“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत वाटिका का शुभारंभ 75 पेड़ लगाकर किया गया।इसके अलावा आमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया। वही हायाघाट भाजपा विधायक ने कहा  “एक पेड़ सौ पुत्र” के समान होता है,पेड़ से सैकड़ों प्राकृतिक आपदा का निदान होता हैं तथा इससे पर्यावरण स्वच्छ और संतुलित रहता है ।सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से इस अमृत वाटिका को सजीव और सुरक्षित रखने का अपील किए।इस महान विचार के लिए नव भारत के विश्वकर्मा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी कार्यकर्ताओं नें साधुवाद  दिया।सभी कार्यकर्ताओ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में  पुन: मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। साथ ही हायाघाट भाजपा विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अधिक से अधिक लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य निधार्रित किया है।सहयोगियो के साथ यानी 2024 मे एनडीए का लक्ष्य 400 से अधिक सीट जीतने का है।जिसमे बिहार के लिए 40 में 40 सीट जीताने का संकल्प लिया हैः इस कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेश कुमार चौधरी, शंकर चौधरी, राजीव सिंह, जितेंद्र मांझी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here