आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले फिट इंडिया फ्रीडम रण 2.0 का एंव नुक्कड नाटक का किया गया आयोजन

0

अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)-
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा द्वारा सशस्त्र सीमा बल (एसo एसo बीo) केम्प, अररिया में आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले फिट इंडिया फ्रीडम रण 2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसo एसo बीo के लगभग 70 जवानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उपस्थित 52वीं बाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के द्वीतिय कमान अधिकारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि हम समाज में एक दर्पण की तरह काम करते हैं, लोग खासकर युवा पीढ़ी हमारी अनुसरण करते हैं, इसीलिए इस फिट इंडिया फ्रीडम रण के माध्यम से युवाओं में अपने आप को फिट एवं तन्दुरूस्त रखने की प्रेरणा मिलेगी।
वहीं फारबिसगंज के फौजी कॉलोनी में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग के रंगप्रभात टीम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज आजादी के दीवाने शीर्षक पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका आसपास के लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में 52वीं बाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के उप कमांडेंट अजय कुमार सिंह के अलावा एसo एसo बीo के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here