अनुभव राज को बाल साहित्य में मिला श्री ग्यासीराम गोयल सम्मान 2021

0

पटना डेस्क (मालंच नई सुबह) मुज़फ़्फ़रपुर के अनुभव राज को डीग, राजस्थान में श्री हिंदी पुस्तकालय समिति के द्वारा आयोजित 95वां साहित्यकार सम्मान समारोह 2021 में हिंदी भाषा बाल साहित्य में श्री ग्यासीराम गोयल सम्मान से सम्मनित किया गया। यह सम्मान उसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, डीग माननीय महाराजा श्री विश्वेन्द्र सिंह जी, निदेशक माननीय श्री सीताराम जी गुप्ता, माननीय पीठाचार्य श्री ललित मोहन जी ओझा के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। अनुभव को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और 2100 की धनराशि भेंट की गई। इस कार्यक्रम में ब्रज भाषा और हिंदी भाषा की विभिन्न श्रेणियों में गद्य और पद्य विधा की प्रतियोगिता आयोजित होती है जिसके चयनित विजेताओं को सम्मान दिया जाता है।अनुभव का चयन बाल साहित्य विधा में हुआ।

कोरोना के चलते यह कार्यक्रम जून की जगह अक्टूबर में आयोजित किया गया। अनुभव राज अभी बारहवीं के विद्यार्थी हैं और बचपन से ही सृजनात्मक हैं। इनकी कई कविताएँ पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। यह रा0उच्च वि0 ब्रह्मपुरा, मुज़फ़्फ़रपुर की अंग्रेज़ी की शिक्षिका डॉ आरती कुमारी के सुपुत्र हैं और इनकी बाल साहित्य में विशेष अभिरुचि है।अनुभव एक दिन के लिए राज्य निःशक्तता आयुक्त भी बनाये गए थे। इस अवसर पर शहर वासियों ने अनुभव को शुभकामनाएं दी हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here