सावन के अवसर पर पौधों का रोपण किया गया

0

सावन के अवसर पर पौधों का रोपण किया गया

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, मोतिहारी जिले में भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष एवं ग्रेप्लिंग कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जयसवाल के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न फूलों, आम का पौधा शमी का पौधा कुछ औषधीय पौधों का रोपण किया गया। साथ ही जिलेवासियों से अपील कर कहा गया कि पौधरोपण जरूर करे ताकि शुद्ध हवा मिल सके।
भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष एवं ग्रेप्लिंग कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जयसवाल ने कहा कि पौधारोपण करने से हमारी धरती हरी भरी के साथ पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा लोगों को पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण सब की जिम्मेदारी है। हम सब को अधिक से अधिक पौधे को लगाना चाहिए पर्यावरण शुद्व रहे एवं स्वस्थ रहे। हमें फल फूल और छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन मिलते हैं। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वज द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वस्थ रखने के लिए पेड़ पौधे लगाएं ताकि हमें ऑक्सीजन खाने के लिए फल और गर्मी के लिए छांव मिलती है। इसलिए हमें भारी मात्रा में पौधे लगाना चाहिए। और हमें संकल्प लेना चाहिए कि पौधे लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here