विद्दुत उर्जा चोरी के विरुद्ध दो व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज

0

सीतामढ़ी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
विद्दुत उर्जा चोरी के आरोप में चोरौत थाना में कनीय विद्दुत अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर विद्दुत उर्जा चोरी के रोकथाम हेतु कनीय विद्दुत अभियंता प्रमोद कुमार पासवान ने छापेमारी दल का गठन कर भंटाबारी पंचायत के भुतहा गांव के फिरत मुखिया के पुत्र सादा मुखिया वार्ड नं०-01 एवं भंटाबारी के वार्ड नं०-11 के रामाधार ठाकुर के पुत्र संजीव ठाकुर के आवासीय परिसर मे छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बिजली उर्जा का उपयोग होते देखा। इस संबंध में संबंधित लोगों ने मांग किए जाने पर भी कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने प्राप्त आवेदन के आलोक में सादा मुखिया एवं संजीव ठाकुर के विरुद्ध विद्दुत उर्जा चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई हेतु अनुसंधानकर्ता को नियुक्त किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here