बगहा प्रखंड दो में भपसा नदी का बांध बगहा और नेपाल में हो रही भारी के कारण हुआ छतिग्रस्त

0

बगहा पश्चिमी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
बगहा प्रखंड दो में भपसा नदी का बांध बगहा और नेपाल में हो रही भारी के कारण हुआ छतिग्रस्त

बगहा प्रखंड दो में भारी बारिश व नेपाल में भी भारी बारिश होने के कारण गंडक नदी में उफान शुक्रवार को रहा । जिसके कारण पहाड़ी नदीयों का जलस्तर बढ़कर ग्राम घुरौली पंचायत नौरंगीया दरदरि के पास स्थित भपसा नदी का पानी बढकर बांध को छतिग्रस्त कर गया । जिसका निरीक्षण करने गये बगहा दो अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारी बारिश और नेपाल में भी भारी बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण घुरौली पंचायत नौरंगीया दरदरि में पानी घुस गया है। सरकार द्वारा इसको लेकर समुदायिक किचन की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए किया गया। किचन की व्यवस्था चकदहवा मैं समुदायिक किचन की व्यवस्था कर लोगों को भोजन खिलाया जा रहा है।
इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर जय प्रकाश प्रकाश के साथ हल्का कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here