तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव का समापन  सम्मान समारोह के रूप में हुआ

0

तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव का समापन  सम्मान समारोह के रूप में हुआ

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, मोतिहारी शहर में हो रहे  तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव का समापन  सम्मान समारोह के रूप में हुआ। इस दौरान नगर भवन में आयोजित समापन समारोह में मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता,आईजी विकास वैभव और चिकित्सक हेना चंद्रा  सामाजिक नेता राय सुन्दरदेव शर्मा अतिथि रुप में मौजूद थे। वही अतिथियों ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

साथ ही आज के इस कार्यक्रम में बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दी ।
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए आईजी विकास वैभव ने कहा कि हमलोग उस अजीम भूमि के वंशज हैं। वह अजीम भूमि,जिसने अखंड भारत के सम्राज्य पर शासन किया।उस समय रोड नहीं थे।टेक्नोलॉजी नहीं थी।उस समय सेटेलाइट्स फोन नहीं थे।फिर भी सभी एक दूसरे से जुड़े हुए थे। इस समापन समारोह में आए अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।साथ हीं आयोजन समिति ने शहर के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here