जिलाधिकारी ने नवनिर्मित मनरेगा भवन का उदघाटन फीता काटकर किया गया

0
  1. पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) जिलाधिकारी शीर्षत अशोक कपिल के द्वारा हरसिद्धि प्रखंड परिसर में नवनिर्मित मनरेगा भवन का उदघाटन फीता काटकर किया गया ।

जिला पदाधिकारी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन का संदेश फैलाने के उद्देश्य से आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर उन्होंने मनरेगा भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किए । उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली , तभी होगी खुशहाली ।

उन्होंने मनरेगा भवन परिसर में 50 वर्ष पुराना पीपल के पेड़ को जिओ टेगिंग किए।वे मनरेगा भवन के सभी कमरों का निरीक्षण भी किए एवं संबंधित कर्मीगणों को मनरेगा कार्य में प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

भ्रमण के दौरान वे हरसिद्धि प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में कौलेसरी माई स्थान में 400वर्ष पुराना बरगद पेड़ देखने पहुंचे । समस्त ग्रामवासी संरक्षण मंडल के सदस्यों ने कहा कि चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष को हम रक्षा करने के लिए वचनबद्ध हैं । इस पुराने बरगद वृक्ष को संरक्षण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, निर्देशक , डीआरडीए राकेश रंजन ,अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अमित उपध्याय ,कार्यपालक अभियंता मनरेगा मो समीउल्लाह ,सहायक अभियंता सुधांशू कुमार , आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here